कियारी

कियारी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कियारी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • क्यारी

कियारी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खेतों या बगीचों में थोड़े थोड़े अंतर पर दो पतले मेड़ों के बीच की भूमि, जिसमें बीज बोए या पौधे लगाए जाते हैं, क्यारी
  • खेत का एक विभाग
  • खेतों के वे विभाग जो सिंचाई के लिये बरहों या नालियों के बीच की भूमि में फावड़े से पतले मेंड़ डालकर बनाए जाते हैं
  • एक बड़ा कड़ाह, जिसमें समुद्र की खारा पानी नमक नीचे बैध्ने के लिये भरते हैं
  • (सुनारों की बोली में) चारपाई

कियारी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खेतों या बगीचों में थोड़ी थोड़ी दूर पर दो ोटी छोटी मेढों के बीच की भूमि जिसमें बीज या पौधे बोये जाते हैं

कियारी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • क्यारी

कियारी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दो मेड़ों के बीच का वह छोटा अन्तराल जिसमें बीज बोते हैं, क्यारी

    उदाहरण
    . उर में यह प्रेम कियारी बई ।

  • खेत का एक विभाग; एक बड़ा कड़ाह जिसमें समुद्र का खारा पानी नीचे नमक बैठने के लिए भरते हैं; सुनारों की बोली में चारपाई के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला शब्द

कियारी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'किआरी'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा