cloud meaning in Hindi

cloud

  • /klaʊd /

cloud के हिंदी अर्थ

  • बादल; मेघ
  • घटा
  • आधुनिक समय में इंटरनेट के माध्यम से सर्वर पर सामग्री सुरक्षित करने के लिए बनी व्यवस्था का नाम; (क्लाउड कंप्यूटिंग)

संज्ञा

  • मेघ, बादल, घन
  • (लाक्षणिक) निस्सार वस्तु
  • समुदाय
  • आवरक, आच्छादक
  • धुंधलापन
  • (शेक्सपीयर) घोड़े के मस्तक पर काला तिलक
  • कलंक, काला धब्बा
  • बहुत अधिक धुँआ या धूल

सकर्मक क्रिया

  • मेघाच्छन्न करना
  • अँधेरा करना, ढकना, आच्छादित करना या होना
  • कलंकित करना
  • धब्बा डालना
  • धुंधला करना
  • मेघाच्छन्न होना
  • अँधेरा होना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा