klesh meaning in english
क्लेश के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- anguish
- affliction
- pain
- misery
क्लेश के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
मन की वह अप्रिय और कष्ट देने वाली अवस्था या बात जिससे छुटकारा पाने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है, उग्र या बहुत कष्टदायक पीड़ा विशेषतः हार्दिक या मानसिक पीड़ा, दु:ख , कष्ट , व्यथा , वेदना, तकलीफ़, रंज-ओ-ग़म
विशेष
. योग शास्त्रानुसार क्लेश के पाँच भेद हैं—अविद्या, अस्मिता, राग, द्वेष और अभिनिवेश । बोद्ध शास्त्रानुसार क्लेश दस हैं—लोभ द्धेष, मोह, मान, दृष्टि, चिकित्सा, स्थिति, उद्धव्य, अहीक और अनुताप । - झगड़ा , लड़ाई , टंटा , जैसे,—दिन रात क्लेश करना अच्छा नहीं
क्लेश के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएक्लेश के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएक्लेश के कुमाउँनी अर्थ
कलेश
विशेषण
- क्लेश, दुःख, पीड़ा, वेदना, झगड़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
- आघात तथा मानसिक चिन्ता के कारण व्याकुल मनःस्थिति
क्लेश के गढ़वाली अर्थ
कलेश
संज्ञा, पुल्लिंग
- पीड़ा, दुःख, झगड़ा
Noun, Masculine
- distress, affliction, trouble.
क्लेश के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- दुःख , व्यथा ; कलह
क्लेश के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- कष्ट, तकलीफ
- असौविध्य
- व्यथा, वेदना, पीड़ा
- प्रसव-वेदना
Noun
- suffering, trouble.
- discomfort, inconvenience.
- sorrow, pain.
- labour pain.
अन्य भारतीय भाषाओं में क्लेश के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
कलेस - ਕਲੇਸ
गुजराती अर्थ :
क्लेश - ક્લેશ
पीड़ा - પીડ઼ા
दुःख - દુઃખ
उर्दू अर्थ :
रंज - رنج
कोफ़्त - کوفت
कोंकणी अर्थ :
क्लेश
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा