ko.Daa meaning in english
कोड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a whip lash, scourge
कोड़ा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- छोटा डंडा या दस्ता जिसमें चमड़ा या सूत आदि बटकर लगाया जाता है , और जो मनुष्यों या जानवरों को मारने के काम आता है , चाबुक , साँटा , दुर्ग
- उत्तेजक बात , मर्मस्पर्शी बात , जैसे—मैं तो स्वयं ही यह काम करने को था, इसपर तुम्हारा कहना और भी एक कोड़ा हुआ
- चेतावनी
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का बाँस जो दक्षिण में होता है
-
कुश्ती का एक पेंच
विशेष
. इसमें विपक्षी के दाहिने पैतरे पर खड़े होने पर बाएँ हाथ की कोहनी से इसकी दाहिनी रान दबाते और दाहिने हाथ की कलाई से उसके दाहिने पैर का गट्टा उठाकर दोनों हाथों को मिलाकर जोर करके उसे चित्त गिरा देते हैं ।
कोड़ा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकोड़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकोड़ा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकोड़ा के अंगिका अर्थ
कोड़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
- साटा, चाबुक
कोड़ा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- चाबुक
कोड़ा के कन्नौजी अर्थ
कोड़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
- चाबुक, सोटा. 2. लगने वाली बात
कोड़ा के बज्जिका अर्थ
कोड़ा
संज्ञा
- मारने का मोटा चाबुक
कोड़ा के ब्रज अर्थ
कोड़ा
पुल्लिंग
- पैतरा , कुस्ती का एक दाँव
- चाबुक ; उत्तेजना देने वाली बात
- दक्षिण भारत का एक बाँस विशेष
कोड़ा के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- चाबुक; सूते में बँधा सूता, रस्सी, चमड़े आदि की डोरी, साँटा, साँटी; कोड़ने का काम या प्रक्रिया, कोड़नी
कोड़ा के मैथिली अर्थ
कोड़ा
- चाभुक
- whip.
कोड़ा के मालवी अर्थ
कोड़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह बँटे हुए सूत या चमड़े की डोर, जिससे जानवरों को चलाने के लिए मारते हैं, चाबुक
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा