कोहा

कोहा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कोहा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • अनाज आदि रखने का मिट्टी का बड़ा पात्र; भांड़ी; भांड़

कोहा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी का बड़ा पात्र जिसमें प्रायः ऊख का रस या काँजी आदि रखते हैं, नाँद
  • कपाल की आकृति का मिट्टी का बर्तन
  • पेट, उदर

कोहा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चौड़े मुँह का मिट्टी का बड़ा पात्र जो कढैया के समान होता है

कोहा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • मिट्टी का बड़ा कटोरा; बोये खेत का एक छोटा खंड

कोहा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • छोटे मुँह की हाँडी

कोहा के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • दे० 'कुहा'

कोहा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • छोट भाँड़

Noun

  • small earthen cooking pot.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा