कोहरा

कोहरा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - कोहिरा

कोहरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटे-छोटे वाष्प कण जो शीत के कारण वातावरण में भाप बनकर जम जाते हैं, कुहासा, कुहिर, कुहरा

    उदाहरण
    . दुर्ग के पूर्व त्रिवेणी अपनी गौरव्युक्त झाँकी को कोहिरे से आवेष्ठित किये हुए हैं।

  • वायुमंडल में मिले हुए जल के वे सूक्ष्म कण जो पृथ्वी तल से कुछ ऊपर उठकर भाप के रूप में जम जाते और धुएँ के रूप में दिखाई देते हैं

    उदाहरण
    . जाड़े के दिनों में चारों ओर कोहरा छाया रहता है जिससे यातायात में परेशानी होती है।

कोहरा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कोहरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धूल के जैसा ओस गिरने वाली

कोहरा के ब्रज अर्थ

  • कोहरा , कुहासा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा