kokaa meaning in maithili
- देखिए - कोका-बेरी
कोका के मैथिली अर्थ
- देखिए : 'मलकोका'
कोका के हिंदी अर्थ
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
दक्षिणी अमेरिका का एक वृक्ष
विशेष
. इसकी सुखाई हुई पत्तियाँ चाय या कहवे की भाँति शक्तिवर्धक समझि जाती हैं । इसके व्यबहार से थकावट ओर भूख नहीं मालूम होती, इसलिये वहाँ के निवासी पहाड़ों पर चढ़ने से पहले थोड़ी सी सुखी पत्तियाँ चबा लेते हैं । इनमें एक प्रकार का नशा होता है, इसलिये एक बार इनका व्यवहार आरंभ करके फिर उसे छोड़ना कठिन हो जाता है । कोकेन इसी से निकलता है ।उदाहरण
. भारत में विशेषकर तमिलनाडु, बंगाल आदि में इसकी खेती की जाती है ।
तुर्की ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धाय की संतान, दूध पिलानेवाली की संतति, दुधभाई या दूधबहिन
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का कबूतर
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नीली कुमुदिनी, देखिए : 'कोकाबेरी'
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चक्वी, चक्रवाकी, उ— छिनु छिनु प्रभु पद कमल बिलोकी, रहिहौं मुदित दिवस जिमि कोकी, — मानस, २,
कोका के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकोका के अवधी अर्थ
कोको
विशेषण
- मूर्ख, उल्लू
कोका के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खड्डी, जुलाहे का करघा
कोका के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
चक्रवाक , चकवा
उदाहरण
. जिमि भान घटा लखि लच्छिन कोका ।
कोका के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक काल्पनिक शक्ति, जो डराने (विशेषकर बच्चों को) के लिए कही जाती है;
उदाहरण
. कोका तोहरा के खा जाई।
Noun, Masculine
- an imaginary power to frighten children.
कोका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा