कोकिल

कोकिल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कोकिल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see कोयल
  • see कोयल

कोकिल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक काले रंग का पक्षी जिसकी आवाज सुरीली होती है, कोयल
  • नीलम की एक छाया
  • एक प्रकार का चूहा जिसके काटने से ज्वर आता है और बहुत जलन होती है, एक ज़हरीला चूहा
  • छप्पय का19 वाँ भेद जिसमें 52 गुरु, 48 लघु अर्थात् 100 वर्ण या 152 मात्राएँ होती हैं

    उदाहरण
    . कोकिल में सौ वर्ण एवं एक सौ बावन मात्राएँ होती हैं ।

  • जलता हुआ अंगारा

कोकिल के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दे० 'कोयल'

    उदाहरण
    . कोकिल कपोतन की धुनि सरसाति है ।

  • रक्ताक्ष; मधुर बोली; चूहा विशेष ; छप्पय छंद का भेद विशेष ; अंगारा

कोकिल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कोइली पक्षी

Noun

  • Indian cuckoo.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा