कोमल

कोमल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कोमल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • soft
  • tender
  • delicate
  • slender
  • a flat note in music

कोमल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • मुलायम; नाज़ुक; सुकुमार
  • जिसको देखने, स्पर्श करने, सुनने आदि से सुखद और मधुर अनुभूति हो
  • मृदु , मुलायम , नरम
  • जो सरलता से काटा, मोड़ा और तोड़ा जा सकता हो
  • सुकुमार , नाजुक
  • अपरिपक्व , कच्चा , जैसे— कोमलमति बालक
  • वह (स्वर) जो साधारण से नीचा हो
  • {ला-अ.} उदारता, दया और प्रेम आदि सरल भावों से परिपूर्ण (हृदय)
  • सुंदर , मनोंहर
  • जिसके अंग कोमल हों
  • जिसमें कठोरता या उग्रता न हो
  • जो कड़ा या सख्त न हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संगीत में स्वर का एक भेद

    विशेष
    . संगीतच में स्वर तीन प्रकार के होते हैं—शुद्ध, तीव्र और कोमल । षड़ज और पंचम शुद्ध स्वर है, और इनमें किसी प्रकार का विकार नहीं होता । शेष पाँचों स्वर (ऋषभ, गंधर्व, मध्यम, धैवत और निषाद) कोमल और तीव्र दो प्रकार के होते हैं । जों स्वर धीमा और अपने स्थान से कुछ नीचा हो, वह कोमल कहलाता है । धीमेपन के विचार से कोमल के भी तीन भेद होते हैं—कोंमल, कोंमलतर और कोंमलतम । २

  • मृत्तिका , मिट्टी (को॰)
  • जातीफल (को॰)
  • जल (को॰)
  • रेशम (को॰)

कोमल के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • मुलायम, सुकुमार, सुन्दर

कोमल के अवधी अर्थ

विशेषण

  • नरम, आराम-तलब

कोमल के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • मृदु, नरम

    उदाहरण
    . कोमल उन्नत बाहु ऊपर अमृत-स्राव ।

  • सुकुमार , नाजुक ; कच्चा ; सुंदर , मनोहर

    उदाहरण
    . सुभ अमल कोमल कमल मानहु गगन-गंग तरंग में ।


पुल्लिंग

  • संगीत में स्वर का एक भेद

कोमल के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • मृदु, मोलाएम

Adjective

  • soft, tender.

कोमल के मालवी अर्थ

विशेषण

  • मुलायम, नर्म

अन्य भारतीय भाषाओं में कोमल के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

मुलाइम - ملائم

पंजाबी अर्थ :

कूला - ਕੂਲਾ

कोमल - ਕੋਮਲ

गुजराती अर्थ :

कोमल, कोमळ - કોમલ, કોમળ

कोंकणी अर्थ :

कोमळ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा