kon.Dhaa meaning in hindi
कोंढ़ा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- धातु निर्मित वह छोटा छल्ला जो किसी वस्तु को अटकाने के लिए लगाया जाए, कड़ी, कुंडा
विशेषण
-
(रुपया) जिसमें कोंढ़ा लगा हो या जिसमें कोंढ़ा लगे रहने का चिह्न हो
विशेष
. इस देश में रुपयों में छेद करके उनकी माला पिरोकर स्त्रियों और बच्चों को पहनाते हैं। ऐसे रुपयों को माला में से निकालकर बाज़ार में चलाने से पहले उनके छेद चाँदी से बंद कर देते हैं। इस प्रकार के रुपयों को कोंढ़ा या कोड़हा कहते हैं।
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मुँहबँधी कली, अनखिली कली
कोंढ़ा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छप्पर रहित बाड़ा, मवेशियों का घरौंदा
कोंढ़ा के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आभूषण आदि में लगाया गया हुक
Noun, Masculine
- hook/ring tucked to ornament etc. for stringing, clamp.
कोंढ़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा