koniyaa meaning in bagheli
कोनिया के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- घर के छप्पर का कोना, मस्तक के बगल वालों से बना कोन
कोनिया के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह छाजन जिसमें बँडेर के दोनों सिरे पाखों पर नहीं रहते, बल्कि दीवार के कनों से कुछ दूर पर रखी हुई धरन के ऊपर रहते हैं जहाँ से दीवार के कोनों तक दो धरने (कोनसिले) तिरछी रखी जाती है, ऐसी छाजन के लिये पाखों की आवस्यकता नहीं होती
- काठ की पटरी या पत्थर की पटिया जो दीवार के कोने पर चीजें रखने के लिये बेठाई जाती है, पटनी
- पानी के नल आदि में मोड पर लगाया जानेवाला लोहें का छोटा टुकडा जो कुहनी के आकार का होता है
कोनिया के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छप्पर के दो धारों के पानी को एक रास्ते में ले जाने वाली (दोगी)
कोनिया के अवधी अर्थ
स्त्रीलिंग
- मकान की छत का कोना
कोनिया के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
चौकी के पाये और पाटी के बीच कोने में लगा लकड़ी का टुकड़ा;
उदाहरण
. चौकी में कोनिया ठोक द । -
कोना;
उदाहरण
. कोनिया में अन्हार रहेला।
Noun, Feminine
- corner, a wood piece affixed in between the foot and plank of a table, stool, chair etc to hold the foot in place.
- corner.
कोनिया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा