कोपर

कोपर के अर्थ :

कोपर के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • गहरा

Adjective

  • deep.

कोपर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पीपल या अन्य किसी धातु का बड़ा थाल जिसमें एक ओर उसे सरलता से उठाने कि लिये कुंडा लगा रहता है

    उदाहरण
    . कनक कलस भरि कोपर थारा । भाजन ललित अनेक प्रकारा ।

  • भुजा और हाथ के मध्य की संधि, कुहनी

    उदाहरण
    . पाँच कोपर चरावे ? चित सौं वाछा राखीला । . दंतकुली अंगुली, करी कोपरी कपाली । बीच खेत वित्थरी, फरी बिहरी किरमाली ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • डाल का पका हुआ आम, टपका, सीकर, साँप

कोपर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टपका, डाल का पका आम

कोपर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मूर्ति पूजन में काम आने वाला पात्र विशेष , यह ताँबे का होता है और इसमें बैठाकर मूर्ति को स्नान कराते है

    उदाहरण
    . कोपर हीरन को अति कोमल, तामह कुंकुम चंदन को जल के I, ५३/३४६

कोपर के मगही अर्थ

कोपल

संज्ञा

  • बाँस का नया पौधा; पशुओं के सींग की परत का छल्ला; अंकुर कल्ला, डाल का नया पत्ता; पत्तों सहित डाल की नई टहनी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा