कोरो

कोरो के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कोरो के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह लकड़ी जिससे पनवारी का भीटा छाया जाता है
  • काँड़ी जो खपरैल में लगती है
  • रेंड़ का सूखा पेड़

कोरो के अवधी अर्थ

  • दे० कोरव

  • छत में लगनेवाला लकड़ी या बाँस का टुकड़ा

कोरो के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • बिना प्रयोग किया एवं बिना कपड़ा. 2. खाली. 3. जिसे कोई जानकारी न हो, अज्ञानी

कोरो के कुमाउँनी अर्थ

  • निरा, बिना पानी का, छिलके सहित, सादा (3526)

कोरो के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बँडे़री से दोनों ओर अथवा बरामदे में ऊपर से ओलती तक बिछाया जानेवाला बाँस या लकड़ी का लट्ठ मोटे बाँस का बल्ला, बरोगा, कंड़ा, कंडी; पान के बाग के छप्पर के आधार का खंभा

कोरो के मालवी अर्थ

विशेषण

  • रिक्त, खाली, जो काम में न लिया गया हो, नया।

क्रिया-विशेषण

  • केवल, सिर्फ़

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा