कोसा

कोसा के अर्थ :

कोसा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कैराक फूल
  • आमक आँठीक खोल
  • रेशम कीड़ाक कोश
  • मकैक बालिक पत्रावरण

Noun

  • sheath-like flower of banana.
  • sheath of mango stone.
  • cocoon of silk worm.
  • petal sheath of corn.

कोसा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • person who has no beard or little beard is only on the chin and not on the face
  • a type of silk produced in Madhya Pradesh

कोसा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का रेशम जो मध्यभारत में अधिक होता है, मध्य प्रदेश में तैयार होने वाला एक प्रकार का रेशम
  • 'कोसाकाटी'

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी का बड़ा दिया जों घड़ा ढकने या खाने पीने की वस्तुएँ रखने के काम में आता है, मिट्टी का बड़ा और छिछला कटोरा जो घड़ा ढकने या खाने-पीने की वस्तुएँ रखने के काम में आता है; कसोरा

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का गाढ़ा रस या अवलेह जो चिकनी सुपारी बनाते समय सुपारियों को उबालने पर तैयार होता है और जिसकी सहायता से घटिया दर्जे की सुपारियाँ रँगी और स्वादिष्ट बनाई जाती है

कोसा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कोसा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • मिट्टी का छोटा कटोरा

कोसा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तरह का रेशम

कोसा के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • शाप के रूप में दुर्वचन

पुल्लिंग

  • रेशम विशेष

पुल्लिंग

  • सकोरा, मिट्टी से बने दिये की तरह का बर्तन

कोसा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • छिलका, बाहरी आवरण; अंडकोश, अँड़कोसा; रुपया-पैसा रखने का बटुआ, थैला, थैली; आम की गुठली, गुठली की गुद्दी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा