कोठ

कोठ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कोठ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a species of leprosy with large round spots
  • ringworm, impetigo
  • granary, barn
  • storehouse

कोठ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'अंकोल'

    उदाहरण
    . सो उनके द्वारे एक कोठ को वृक्ष हतो ।

  • कोढ़ का एक प्रकार जिसमें शरीर पर बड़े तथा गोल चकत्ते पड़ जाते हैं, दाद, एक प्रकार का कोढ़ जो मंडलाकार होता है
  • कोट, किला

    उदाहरण
    . दहति कोस बिसतार कोठ मरहथ्थ त्रिपुंची ।


विशेषण

  • जिससे कोई वस्तु कूँची या चबाई न जा सके , कुंठित

    विशेष
    . इस शब्द का प्रयोग दाँतों के लिये उस समय होता है, जब वे खट्टी वस्तु लगने के कारण कुछ देर के लिये बेकाम से हो जाते हैं ।

कोठ के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कोठ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोठी, कोठारी (3540)

कोठ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोठड़ी

Noun, Masculine

  • a small room, cabin.

कोठ के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कोढ़ का एक प्रकार

विशेषण

  • दांत की स्थिति विशेष जब अधिक खट्टी वस्तु न खा सकते हों

पुल्लिंग

  • प्रकोष्ठ

    उदाहरण
    . ठिले कोठ बाँधे धरे तेग काध ।

कोठ के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाँस का मंडलाकार समूह;

    उदाहरण
    . कोठ से बाँस काट ले आव।

Noun, Masculine

  • bamboo grove.

कोठ के मगही अर्थ

विशेषण

  • दे. 'कोथ', 'कोथा'

कोठ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कक्ष; खोल; प्रकोष्ठ

Noun

  • cell, room, box.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा