कोठी

कोठी के अर्थ :

कोठी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • बॉस के समूह मिट्टी से बना अनाज रखने का उपकरण

कोठी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a bungalow, mansion
  • a banking firm

कोठी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उन बाँसों का समूह जो एक साथ मंडलाकार उगते हैं, जैसे—चार कोठी बाँस कट गए
  • विशाल भवन
  • बड़ा पक्का मकान, विशाल भवन, हवेली

    उदाहरण
    . तब वह स्त्री कोठी में सो निकसन लागी।

  • बहुत बड़ा, ऊँचा, पक्का तथा खुला हुआ मकान
  • अँगरेजों के रहने का मकान , बँगला
  • वह मकान जिसमें बड़ा कारोबार होता हो
  • अनाज रखने का स्थान; कोठार
  • वह मकान जिसमें रुपए का लेनदेन या कोई बड़ा कारबार हो , बड़ी दूकान जिसमें थोक की बिक्रि होती हो या ऋण दिया जाता हो अथवा बंक की तरह रुपया जमा किया जाता हो , —(को) महाजन की कोठी , (ख) नील की कोठी
  • अनाज रखने का कुठला , बखार , गज , जैसे—कोठी में चावल भरा पड़ा है
  • किसी वस्तु का भंडार
  • ईंट या पत्थर की वह जोड़ाई जो कुएँ की दीवार या पुल के खंभे में पानी के भीतर जमीन तक होती है

    विशेष
    . यह जोड़ाई जमवट या गोल के ऊपर होती है । जमवट ज्यों ज्यों नीचे धँसता जाता है त्यों त्यों जोड़ाई होती जाती है ।

  • बाँसों का समूह जो एक साथ घेरा बाँधकर उगता है
  • बंदूक में वह स्थान जहाँ बारूद ठहरती है
  • वह स्थान जहाँ लोग कोठीवाल से रुपए का लेन-देन करते हैं

    उदाहरण
    . किसान ने अपनी बेटी की शादी के लिए कोठी से कुछ रुपए उधार लिए ।

  • गर्भशय , बच्चादानी
  • बड़ा और आलीशान मकान
  • म्यान की साम
  • वह गोदाम जिसमें अनाज रखा जाता है
  • कोल्हू के बीच का वह स्थान या घेरा जिसमें पेरने के लिये ऊख या गन्ने के टुकड़े डाले जाते हैं
  • चीज़ें, सामान आदि रखने का कमरा

कोठी से संबंधित मुहावरे

कोठी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अन्न रखने के लिए मिट्टी का बना टेका, पक्का बड़ा घर बंगला, राजा का निवास स्थान

कोठी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माल रखने या बेचने का बड़ा स्थान; महाजन का घर; नये प्रकार का बँगला

कोठी के गढ़वाली अर्थ

कोठि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बड़ा मकान, हवेली

Noun, Feminine

  • a large house, a bungalow, a mansion.

कोठी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुन्दर घर, बंगला, ऐसा भवन जो कोट से घिरा हो, भव्य भवन

कोठी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • बहुत बड़ा पक्का और खुला हुआ मकान ; जहाँ कोई कारोबार या लेन- देन हो

    उदाहरण
    . करहु यह जस प्रकट, त्रिभुवन निठुर-कोठी खोलि ।

  • देखिए : 'कोठार'

कोठी के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • बड़ा पक्का मकान; बड़े या प्रमुख व्यक्ति का निवास स्थान; अनाज रखने का बखार; कुएँ की ईंट; पत्थर से जोड़ाई; कुएँ को भैंसने से बचाने के लिए अंदर में लगा बाँस की फट्ठी का घेरा; व्यापारिक प्रतिष्ठान; पेट उदर; गर्भाशय; (कोटि) बाँसों का एक स्थान पर उगा झुरमुट,

कोठी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • काँच माटिसँ बनल अन्न रखबाक कोष्ठ
  • व्यापारीक गद्दी/व्यापार-स्थल
  • अङरेज सभक आवास|
  • कारखाना, उत्पादन-केन्द्र
  • नोन बनएबाक हाँड़ी
  • इनारक बेढ़ी

Noun

  • earthen granary.
  • house of tradesman.
  • mansion palace spl of Europeans.
  • factory, production Centre.
  • vessel for processing salt
  • lining of well.

कोठी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • बड़ा और पक्का मकान, हवेली, अनाज रखने की कोठी, बखार, भण्डार, होज, संग्रहालय, मिट्टी की बनी बड़ी कोठी

अन्य भारतीय भाषाओं में कोठी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कोठी - ਕੋਠੀ

गुजराती अर्थ :

मोटुं-भव्य मकान - મોટું-ભવ્ય મકાન

उर्दू अर्थ :

कोठी - کوٹھی

कोंकणी अर्थ :

कोठी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा