कोतवाल

कोतवाल के अर्थ :

कोतवाल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नगर रक्षक

कोतवाल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the police officer-in-charge of a कोतवाली

कोतवाल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुलिस का एक प्रधान कर्मच्री जो किसी जिले के प्रधान नगर में रहता है और जिसके अधीन कई थाने और थानेदार होते हैं, इसपर नगर की शांतिरक्षा का भार रहता है, डिप्टी सुपरिटेंडेंट पुलिस
  • बह कार्यकर्ता जिसका काम पंडितों की सभा या पंचायतवाली विरादरी अथवा साधुओं के अखाड़े की बैठक, भोज आदि का निमंत्रण दैना और उनका ऊपरी प्रबंध करना हो

कोतवाल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • थानेदार

कोतवाल के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • पुलिस का अफ़सर जो एक नगर की शांति का उत्तरदायी होता है

    उदाहरण
    . गी० सैयाँ भये कोतवाल अब डर काहे कै?

कोतवाल के कन्नौजी अर्थ

  • देखिए : कुतवाल

कोतवाल के ब्रज अर्थ

  • दुर्गरक्षक , कोटपाल
  • नगर का शांति रक्षक, ३, पंडित सभा, पंचायत, बिरादरी अथवा साधुओं के अखाड़े, भोज आदि का प्रबंध करने और निमंत्रण देने वाला व्यक्ति

कोतवाल के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • नगर की पुलिस का वरीय अधिकारी (अब यह पद नही रहा)

कोतवाल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नगरक प्रधान प्रहरी

Noun

  • cityguard, town police officer.

अन्य भारतीय भाषाओं में कोतवाल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कोतवाल - ਕੋਤਵਾਲ

गुजराती अर्थ :

कोटवाल, कोटवाळ - કોટવાલ, કોટવાળ

उर्दू अर्थ :

कोतवाल - کوتوال

कोंकणी अर्थ :

पोलिस इंस्पेक्टर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा