koyal meaning in english
कोयल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a cuckoo
कोयल के हिंदी अर्थ
कोइल
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक काले रंग का पक्षी जिसकी आवाज सुरीली होती है , कोकिला , कोइली
विशेष
. यह आकार में कौवे से कुछ छोटी होंती है और मैदानों में बसंत ऋतु के आरंभ से वर्षा के अंत तक रहती है यह चिड़िया सारे संसार में पाई जाती है; और प्रायः सभी भाषाओं में इसके नाम भी स्वर के अनुकरण पर बने है । भारत में कोयल अपने अंडे कौवे के घोसले में रख देती और वही उसमें से बच्चा निकलता है । इसी लिए इसे संस्कृत में 'अन्यपुष्ट' 'परभृत' भी कहते हैं । इसकी आँखे लाला, चोंच कुछ झुकी हुई और दुम चौड़ी तथा गोल होंती है । इसका स्वर बहुत ही मधुर और प्रिय होता है । वैद्यक के अनुसार इसका माँस पित्तनाशक और कफ बढ़ानेवाला है । -
एक प्रकार की लता, जिसकी पत्तियाँ गुलाब की पत्तियों-जैसी होती हैं, अपराजिता
विशेष
. इसकी पत्तियाँ गुलाब से मिलती जुलती पर कुछ छोंटी होती हैं । इसमें नीले और सफेद फूल होते हैं, और एक प्रकार की फलियाँ लगती हैं । इसका प्रयोग ओषधियों में बहुत होता है । वैद्यक के अनुसार यह ठंढ़ी विरेचक ओर वमनकारक होती है । इसकी पत्तियों का रस पीने से साँप का विष उतर जाता है कभी कभी इसका प्रयोंग अँगरेजी दवाओं में भी होता है ।
कोयल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकोयल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकोयल के अंगिका अर्थ
कोयली
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक पक्षी जिसकी आवाज कूहू स्वर से होती है
कोयल के अवधी अर्थ
कोइल, कोइलि, कोइली
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कोयल; वह पका आम जो किनारे सूख कर विशेष सुगंध देता हो। कहते हैं ऐसे फल पर कोयल पाद देती है तभी यह ऐसा हो जाता है
कोयल के कन्नौजी अर्थ
- एक पक्षी विशेष जिसका स्वर बहुत मधुर होता है
कोयल के गढ़वाली अर्थ
कोइल
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कोयल
Noun, Feminine
- Indian cuckoo.
कोयल के बज्जिका अर्थ
कोइल
संज्ञा
- कोयल
कोयल के बुंदेली अर्थ
कोइल
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कोयल
कोयल के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- काले रंग की मधुर स्वरवाली चिडिया, कोकिला
- लता विशेष, जिसकी पत्तियाँ गुलाव की पत्तियों के सदृश होती हैं , अपराजिता
कोयल के भोजपुरी अर्थ
कोइल
विशेषण
-
काले कान वाला (बैल);
उदाहरण
. हई कोइल बैल ह।
Adjective
- black-eared (bullock).
कोयल के मगही अर्थ
कोइल
अरबी ; संज्ञा
- मीठे स्वर में कूकने वाला एक काला पक्षी, कोयल; आम का कोमल बीज; कोसा; आम की गुठली का गुद्दा; आम के कच्चे फल में लगी काली चित्ती या दाग; अनाज का वह बाल जिसमें पारा या मारा रोग लगने से दाने पुष्ट न हो; निकोइल का विलोम शब्द; दोष; गाय, भैंस के जननेंद्रिय से क
कोयल के मैथिली अर्थ
कोइल
संज्ञा
- बाँसक कैंचबाला धरनि
Noun
- bamboo fork erected to support roof.
कोयल के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- कोकिला, बहुत मधुर वाणी का काले रंग का पक्षी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा