क्रंदन

क्रंदन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

क्रंदन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • lamentation, weeping and wailing, bewailing

क्रंदन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • असहाय स्थिति में होने वाला भाव-विह्वल विलाप, रुदन, रोना
  • युद्ध के समय वीरों का आह्वान
  • गर्जन

    उदाहरण
    . प्यारी अंक दूरी रही ऐसैं, जैसे केहरि क्रंदन सुनी मृगछौनी।

  • माजीर, विडाल
  • रोने से उत्पन्न शब्द

क्रंदन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

क्रंदन के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विलाप, रुदन

    उदाहरण
    . आरतिवंत सुनत गज-कंदन।

  • रण में वीरों का आह्वान

क्रंदन के मैथिली अर्थ

क्रन्दन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विलाप, रुदन

Noun, Masculine

  • weeping, crying

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा