kraunc meaning in braj
क्रौंच के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
एक पक्षी विशेष , कराँकुल ; एक पर्वत विशेष ; मय राक्षस का एक पुत्र; द्वीप विशेष
उदाहरण
. मल्यो कौंचद्वीप जहें दधिसागर सुखदाय । के III,१४/६५६ - 5. एक वृत्त विशेष
क्रौंच के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कराँकुल नामक पक्षी
- हिमालय के अंतर्गत एक पर्वत का नाम जो पुराणानुसार मैनाक का पुत्र है
-
पुराणानुसार सात द्विपो में से एक
विशेष
. विष्णु पुराण के अनुसार यह द्विप दधिमंडोद समुद्र से घिरा हुआ है और द्दतिमान् नामक राजा यहाँ अधिपति था । पर भागवत के अनुसार यह क्षीरसागर से घिरा हुआ है और प्रियव्रत का पुत्र धृतपृष्ठ इसका राजा था । इस द्विप के सात खंड या वर्ष है और प्रत्येक वर्ष में एक नदी और एक पहाड़ है । - एक राक्षस का नाम जो मय दानव का पुत्र था और जिसे क्रौंच द्विप में स्कंद भगवान् ने मारा था
- अर्हतों की एक ध्वजा
-
एक प्रकार का अस्त्र
उदाहरण
. अग्नि अस्त्र अरु पर्वतास्त्र पुनि त्यों पवनास्त्र प्रमाथी । शिर अस्त्र क्रौंच अस्त्रहु पुनि लेहु लषण के साथी—रघुराज (शब्द॰) । ७ - एकवर्ण वृत्त का नाम जिसके प्रत्येक चरण में भगण, मगण सगण, भगण, चार नगण अंत में एक गुरु (ऽ।। ऽऽऽ ।।ऽ ऽ।। ।।। ।।। , , , , , , ऽ) होता है , जैसे—भुमि सुभौना चौगुन राजै बसति सुमतियुत जहँ नर अरु ती , शील सनेहा और नय विद्या लखि तिन कर मन हरषत धरुती , पुत जहाँ है मानत माता जनकसहित नित अरचन करि कै , नारि सुशीला क्रौंच समाना पति बचननि सुन तिउ तन धरि कै
क्रौंच के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएक्रौंच के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएक्रौंच के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक पक्षी
Noun
- a bird, curlew.
क्रौंच के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा