क्रीत

क्रीत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

क्रीत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसके लिए धन दिया गया हो (वस्तु, व्यक्ति या सेवा); क्रय किया हुआ; ख़रीदा हुआ, खरीदा या मोल लिय हुआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मनु के अनुसार बारह प्रकार के पुत्रों में से एक जो मोल लिया गया हो, क्रीतक
  • पंद्रह प्रकार के दासों में से एक जो मोल लिया गया हो

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • यश, कीर्ति, सुनाम

    उदाहरण
    . महाराज मोता कहुँ क्रीतां सुणे नीतां सुर ।

क्रीत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • bought, purchased

क्रीत के ब्रज अर्थ

क्रीतक, क्रतिक, क्रोति

पुल्लिंग

  • खरीदा दुआ
  • मनु वर्णित बारह प्रकार के पुत्रों में से एक ; पंद्रह प्रकार के दासों में से एक

  • दे० 'कीत्ति'

    उदाहरण
    . अरु सब ही जग क्रीति ।

क्रीत के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कीनल

Noun

  • purchased.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा