कृपा

कृपा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कृपा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • kindness
  • favour
  • grace
  • kindly disposition
  • favourable attitude

कृपा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • निःस्वार्थ भाव से किया जाने वाला उपकार; उदारतापूर्वक दूसरों की भलाई करने की वृत्ति , अनुग्रह , दया , मेहरबानी
  • क्षमा , माफी

    उदाहरण
    . जो कुछ हो गया, सो हो गया; अब कृपा करो।

कृपा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कृपा के गढ़वाली अर्थ

  • अनुग्रह, दया
  • pity, kindness, grace.

कृपा के मगही अर्थ

किरपा

संज्ञा

  • दया, क्षमा; भलाई करने की इच्छा या भाव

कृपा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अनुग्रह करबाक इच्छा

Noun

  • compassion, kindnesss, favour.

अन्य भारतीय भाषाओं में कृपा के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

मेहरबानी - مہربانی

इनायत - عنایت

पंजाबी अर्थ :

किरपा - ਕਿਰਪਾ

गुजराती अर्थ :

कृपा - કૃપા

कोंकणी अर्थ :

कृपा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा