krishaashva meaning in hindi

कृशाश्व

  • स्रोत - संस्कृत

कृशाश्व के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भागवत के अनुसार तृणविंदु वंश का एक राजर्षि जो संयम का पुत्र और महादेव का का बड़ा भाई था
  • दक्ष के एक जामाता

    विशेष
    . भागवत के अनुसार इन्होंने दक्ष अर्चि और धीषणा नाम की कन्याओं से विवाह किया था । अर्चि के गर्भ से धूमकेश और धीषणा के गर्भ से देवल नामक पुत्र हुए थे । रामायण के मत से कृशाश्व ने दक्ष की जया और सुप्रभा नाम की कन्याओं को व्याहा था, जिनसे पचास पचास शस्त्रस्वरूप पुत्र हुए थे ।

  • हरिवंश के अनुसार धुंधुमारवंशी एक राजा, जो नाटयशास्त्र के एक आचार्य माने जाते हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा