कृतार्थ

कृतार्थ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कृतार्थ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसका अभिप्राय पूरा हो चुका हो, जो अपने सब काम कर चुका हो, कृतकृत्य, सफल मनोरथ

    उदाहरण
    . भगवान की कृपा से अब मेरा जीवन कृतार्थ हो गया।

  • कृतज्ञ
  • संतुष्ट

    उदाहरण
    . भगवान की कृपा से मैं कृतार्थ जीवन जी रहा हूँ।

  • कुशल, निपुण, होशियार
  • जो मुक्ति प्राप्त कर चुका हो

कृतार्थ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कृतार्थ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • gratified
  • obliged
  • hence कृतार्थता (nf)

कृतार्थ के ब्रज अर्थ

कृतारथ

विशेषण

  • सफल मनोरथ वाला
  • संतुष्ट ; कुशल , ४ मुक्त

    उदाहरण
    . अनेक जीव किये जु कृतारथ ।

कृतार्थ के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • दे. कृतकृत्य, 2. सफल

Adjective

  • successful.

अन्य भारतीय भाषाओं में कृतार्थ के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

किरतारथ - ਕਿਰਤਾਰਥ

गुजराती अर्थ :

कृतार्थ - કૃતાર્થ

कृतकृत्य - કૃતકૃત્ય

उर्दू अर्थ :

शादकाम - شاد کام

फ़ारिग़ - فارغ

कोंकणी अर्थ :

कृतार्थ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा