कृतज्ञ

कृतज्ञ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कृतज्ञ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • grateful, indebted, obliged

कृतज्ञ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • किए हुए उपकार को मानने वाला, एहसान मानने वाला, अनुगृहीत, शुक्रगुज़ार, आभारी

    उदाहरण
    . यह कार्य कर दीजिए, तो हम आपके बड़े कृतज्ञ होंगे। . मैं आपका कृतज्ञ हूँ कि आपने मुझे जेल जाने से बचा लिया।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुत्ता, श्वान

कृतज्ञ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

कृतज्ञ के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • उपकार को मानने वाला

    उदाहरण
    . को कृतज्ञ करुना सेवक-तन ।

अन्य भारतीय भाषाओं में कृतज्ञ के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

किरतग्ग - ਕਿਰਤੱਗ

गुजराती अर्थ :

कृतज्ञ - કૃતજ્ઞ

उर्दू अर्थ :

एहसानमंद - احسان مند

मम्नून - ممنون

कोंकणी अर्थ :

कृतज्ञ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा