कृत्रिम

कृत्रिम के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कृत्रिम के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • artificial
  • synthetical
  • pseudo
  • spurious
  • fictitious
  • sham
  • affected
  • laboured

कृत्रिम के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो असली न हो, नक़ली, बनावटी, जाली

    उदाहरण
    . कृत्रिम सौंदर्य का असर क्षणिक होता है। . कुर्सी, मेज आदि कृत्रिम वस्तुएँ हैं।

  • बारह प्रकार के पुत्रों में से एक

    विशेष
    . पुत्रामिलाषी पुरुष यदि किसी माता-पिताहीन बालक को धन संपत्ति का लोभ दिखाकर उससे अपना पुत्र बनना स्वीकार कराके उसे पुत्रवत् अपने संग रखे तो वह बालक उस पुरुष का कृत्तिम पुत्र कहलाएगा।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • काच लवण, कचिया नीन
  • जवादि गंधद्रव्य
  • रसौत, रसांजन

कृत्रिम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कृत्रिम के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • अप्राकृतिक

    उदाहरण
    . कृत्रिम बन उद्यान पुनि।

  • नक़ली, बनावटी

    उदाहरण
    . कबहूँ कृत्रिम बृषभ वनावत।

कृत्रिम के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • बनौआ, अवास्तविक

Adjective

  • assumed, false, artificial.

अन्य भारतीय भाषाओं में कृत्रिम के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

मस्नूई - مصنوعی

नक़ली - نقلی

पंजाबी अर्थ :

बनाउटी - ਬਨਾਉਟੀ

नकली - ਨਕਲੀ

गुजराती अर्थ :

कृत्रिम - કૃત્રિમ

अकुदरती - અકુદરતી

बनावटी - બનાવટી

कोंकणी अर्थ :

कृत्रीम

अडेचे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा