kriyaa meaning in braj
क्रिया के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
कार्य , व्यापार
उदाहरण
. एक क्रिया सौं बोध । -
अंत्येष्टि क्रिया
उदाहरण
. तासु क्रिया करि सब गृह आए। - काम करने का ढंग ; स्नान, संध्यादि , नित्य कर्म ; प्रायश्चित्त आदि कर्म ; क्रिया-पद (व्याकरण)
क्रिया के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी प्रकार का व्यापार , किसी काम का होना या किया जाना , कर्म
- प्रयत्न , चेष्टा , हिलना डोलना
- अनुष्ठान , आरंभ
- व्याकरण का वह अंग, जिससे किसी व्यापार का करना या कराना पाया जाय , जैसे, आना, जाना, मारना, इउत्यादि
-
शौच आदि कर्म , नित्यकर्म , स्नान, संध्या, तर्पण, आदि कृत्य
उदाहरण
. प्रात क्रिया करि गे गुरु पाही । महाप्रमोद प्रेम मन माही । -
श्रांद्ध आदिप्रेतकर्म
उदाहरण
. अविरल भगति माँगि बर गीध गयउ हरिधाम । तेहि की क्रिया यथोचित निज कर कीन्हीं राम । - प्रायशिच्त आदि कर्म ९
- उपाय , उपचार , चिकित्सा ९
- न्याय या विचार का साधन , मुकदमे की कार्रवाई
- अध्रापन , शिक्षण (को॰)
- किसी कला पर आधिपत्य या उसका ज्ञान (को॰)
- आचरण , व्यवहार (को॰)
- कार्य की विधि (को॰)
- कोइभी साहित्यिक रचना (को॰)
क्रिया के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएक्रिया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएक्रिया के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएक्रिया के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- कारबाइ, कार्य-सिद्धिक हेतु आयास
Noun
- action, operation.
अन्य भारतीय भाषाओं में क्रिया के समान शब्द
कोंकणी अर्थ :
क्रिया
पद् धत
रीत
क्रियापद
पंजाबी अर्थ :
किरिआ - ਕਿਰਿਆ
गुजराती अर्थ :
क्रिया - ક્રિયા
कार्य - કાર્ય
रीति - રીતિ
पद्धति - પદ્ધતિ
क्रियापद - ક્રિયાપદ
उर्दू अर्थ :
अमल - عمل
फ़ेअल/फ़ेल - فعل
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा