ghiyaa meaning in english
घिया के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- bottle gourd
घिया के हिंदी अर्थ
घिआ, घीया
संज्ञा, पुल्लिंग
-
घृत, घी
उदाहरण
. चाँद सुरुज दोऊ बने अहीरा, घोर दहिया घिया काढ़ा हो । -
एक प्रकार की बेल जिसके फलों की तरकारी होती है
विशेष
. इसके पत्ते कुम्हड़े की तरह के गोल गोल और फूल सफेद रंग के होते हैं । घिया दो प्रकार का होता है—एक लंबे फल का और दूसरा गोल फल का, जिसे कद्दू कहते हैं । इसकी एक जाति कड़ुई भी होती है जिसे तितलौकी कहते हैं । घिया बहुत मुलायम होता है तथा गुणा में शीतल और रोगी के लिये पथ्य माना जाता है । इसके बीज का तेल (कद्दू का तेल) सिर का दर्द दूर करने के लिये लगाया जाता है । इसे लौकी या लौआ भी कहते हैं । - घियातोरी , निनुआँ
घिया के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएघिया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएघिया के कन्नौजी अर्थ
- देखिए : घिआ
घिया के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लौकी
Noun, Masculine
- the bottle gourd. Lagenaria vulgaris.
घिया के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लौकी, एक प्रकार की तरकारी
घिया के ब्रज अर्थ
घिआ
- दे० 'धी'
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा