cross meaning in Hindi

cross

  • /krɒs /

cross के हिंदी अर्थ

  • ईसाइयों का एक प्रकार का धर्मचिह्यन जिसका आकार त्रिशुल से मिलता जुलता होता है और जिसमें दो रेखाएँ एक दुसरे को काटती हुई होती हैं , यह कई प्रकार का होता है , जैसे,— † † x , सलीब
  • क्रूस; ईसाइयों का पवित्र चिह्न
  • लिखे हुए को काटने का निशान -करना

संज्ञा

  • क्रॉस, सूली, सलीब
  • ईसाई धर्म प्रतीक
  • काटा चिह्न ( X ), साथिया, स्वस्तिक चिह्नः अधिकार दंड
  • स्मारक
  • स्मारक स्थल
  • क्रॉस ( पदक) चक्र
  • लंगर का अनुप्रस्थ भाग
  • चौराहा
  • आड़ी वस्तु
  • मुसीबत, कष्ट, विपत्ति
  • संकर
  • मध्यवर्ती वस्तु
  • (खेलों में ) बेईमानी
  • दुरभि- संधि स

विशेषण

  • तिर्यक, आड़ा, तिरछा
  • पारगामी
  • अनुप्रस्थ
  • टेढ़ा
  • प्रतिकूल
  • अन्योन्य, अप्रसन्न
  • चिड़चिड़ा
  • बेईमान
  • निष्प्रभावनकारी

क्रिया-विशेषण

  • पार
  • परली तरफ़ (often written 'cross)

सकर्मक क्रिया

  • काट चिह्न बनाना
  • क्रॉस बनाना, आड़ी या आरपार रेखा खींचना
  • आड़े रखना
  • काटना
  • पार करना
  • दूसरी ओर तक फैलना
  • संकर करना
  • (चैक आदि को) क्रॉस करना
  • रोक लगाना, रुकावट डालना
  • निष्फल करना
  • सामना करना
  • लंबे कदम भरकर पार करना
  • पास से गुजर जाना
  • संकट होना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा