kruur meaning in maithili
क्रूर के मैथिली अर्थ
विशेषण
- चण्ठ, निर्दय
Adjective
- cruel.
क्रूर के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- cruel, unkind, merciless, ruthless
क्रूर के हिंदी अर्थ
कुरर
विशेषण
- परपीड़क, दुसरों को कष्ट पहुँचानेवाला
- निष्ठुर, निर्दय, जालिम
- कठिन
- तीक्ष्ण
- तीखा
- उष्ण, गरम
- नीच, बुरा, खराब
- घोर, —(डिं॰)
- अपक्व, कच्चा
- घायल, आहत ,
- खुनी, हिंसक
- ठोस, कड़ा
-
जिसमें दया न हो
उदाहरण
. कंस एक क्रूर व्यक्ति था, उसने वसुदेव और देवकी को कैदख़ाने में डाल दिया था । - जो अत्याचार करता हो
- निर्दय
- हिंसक कार्य करने वाला
- दूसरों को कष्ट पहुँचाकर सुखी होने वाला
- दूसरे को कष्ट पहुँचाकर संतुष्ट या सुखी होनेवाला
- निर्मम तथा हिंसक कार्य करनेवाला
संज्ञा, पुल्लिंग
- पका हुआ चावल , भात
- लाल कनेर
- बाज पक्षी
- सफेद चील , कंक
- भुतांकुश , गाब— जुवाँ
- ज्योतिष में विषम (पहली, तीसरी, पाँचवी, सातवीं नवीं और ग्यारहवीं) राशियाँ
-
रवि, मंगल, शनि, राहु और केतु ये पाँच ग्रह जिन्हें पापग्रह भी कहते हैं
विशेष
. जिस राशि में कोई पापग्रह हो उसमें यदि शुभग्रह आ जाय, तो वह भी क्रुर कहलाता है । पाराशर के मत से लग्न से तीसरे, छठे या ग्यारहवें घर का स्वामी—चाहे जो ग्रह हो—क्रुर या पापग्रह कहलाता है । क्रुरग्रहयुक्त तिथि या नक्षत्र में यात्रा या विवाह आदि शुभ कर्म वर्जित है । ८ - वध , हत्या (को॰) ९
- आघात , घाव , चोट (को॰)
- एक प्रकार का घोड़ा जो अशुभ माना गया है (को॰)
- क्रुरता , निर्दयता
- भीषण आकति या रुप (को॰)
- अत्याचार करने वाला व्यक्ति
- एक प्रकार का जलपक्षी जिसके शरीर का निचला भाग सफेद होता है
- क्रौंच या कराँकुल नामक पक्षी
- एक प्रकार का गिद्ध पक्षी; वज्रचंचु; वज्रतुंड
- टिटिहरी नामक पक्षी; टिट्टिभ
- कराँकुल या क्रौंच नामक पक्षी
- गिद्ध की तरह का एक पक्षी
क्रूर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएक्रूर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएक्रूर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएक्रूर के बुंदेली अर्थ
विशेषण
- क्रूर, दुष्ट, निर्मम,
क्रूर के ब्रज अर्थ
कुरर
विशेषण
-
निर्दयो , निर्मम
उदाहरण
. जाचक लाभ लह्यो क्रूर कटक में जाइ । - नीच , दुष्ट ; तीक्ष्ण ; कठिन ; गरम
पुल्लिंग
- भात
अन्य भारतीय भाषाओं में क्रूर के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
जालम - ਜਾਲਮ
बेरहम - ਬੇਰਹਮ
गुजराती अर्थ :
क्रूर - ક્રૂર
उर्दू अर्थ :
सफ़्फ़ाक - سفاک
बेरहम - بےرحم
ज़ालिम - ظالم
कोंकणी अर्थ :
क्रूर
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा