kuur meaning in hindi
कूर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; विशेषण
- जिसमें दया न हो, दयारहित, निर्दय
- भयंकर, ड़रावना
-
मनहुस, असगुनियाँ, दुष्ट, बुरा, कुमार्णी
उदाहरण
. राम नाम ललित ललाम कियो लाखन को बड़ो कूर कायर कपूत कौड़ी आध की । -
जिसका किया कुछ न हो सके, असर्मण्य, निकम्मा
उदाहरण
. सुभट शरीर वीर चारी भारी भारी तहाँ सूरन उछाह कूर कादर ड़रत है । -
नासमझ, उनजान, मूर्ख
उदाहरण
. हँसिहहि कूर कुटिल कुबिचारी । जे परदूषन भूषन धारी । - दृष्ट, नीच
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- गुझिया, समोसे आदि में भरने का मसाला
- लगान की वह कमी जो उच्च जातियों को मुजरा दी जाती है, जिससे वे लोग हलवाहा रख सकें
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- उबाला हुआ चावल, भात
कूर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकूर के कन्नौजी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- भोजन, भात
कूर के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गुझिया के भीतर का मसाला, पिल्ले को बुलाने का शब्द
कूर के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- पानी पटाने के लिए बड़ा डोल
कूर के ब्रज अर्थ
विशेषण
-
दे० 'क्रूर'
उदाहरण
. तब इन विधिना कूर रची ले नैन निमेखें ।
कूर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- खेतमे उर्वरता बढ़एबा लेल देबाक गदौस
- हलरेखा, सिराउरि
Noun
- compost.
- furrow.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा