kshat meaning in hindi
क्षत के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- घाव, जख्म
- ब्रण, फोड़ा
- एक प्रकार का फोड़ा जो गिरने, दौड़ने या किसी प्रकार का क्रुर कर्म करने से हृदय में हों जाता है, इसमें रोगी को ज्वर आता है और खाँसने से मुँह से रक्त निकलता है
- मारना, काटना
- क्षति या आघात पहुँचाना
- भय, खतरा, डर
- दुःख, कष्ट
विशेषण
- जिसे क्षति या आघात पहुँचा हो, जो किसी प्रकार टूटा फूटा या चीरी फाडा हो
- जिसे चोट लगी हो
- जिसे क्षति या हानि पहुँची हो
- जिसे चोट लगी हो; घायल
- जिसका कोई भाग या अंग टूट चुका हो; खंडित; क्षतिग्रस्त
- (व्यक्ति) जिसका आघात या चोट लगने से कोई अंग टूट या बिगड़ गया हो, घायल
- जिसे क्षति या हानि पहुँची हो
क्षत के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएक्षत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएक्षत के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएक्षत के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- injured, wounded, hurt
क्षत के ब्रज अर्थ
विशेषण
- जख्मी, घायल, आहत
- बहुत घायल
क्षत के मैथिली अर्थ
विशेषण
- टूटल, फूटल, कटल, चोटाएल
Adjective
- injured, wounded, damaged.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा