kuaar meaning in hindi
कुआर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
हिंदुस्तानी सातवा महीना जो भादो के बाद और कार्तिक के पहले होता है , आसिन , आश्विन , असौज
विशेष
. शरद ऋतु का प्रारंभ इसी महीने से माना जाता है । इस महीने के कृष्णपक्ष को पितृपक्ष और शुक्लपक्ष को देवपक्ष कहते हैं । सूर्य इस महीने में कन्या राशि का होता है और कन्या की सक्रांति प्रायः इसी महीने में पड़ती है ।
कुआर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकुआर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकुआर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अविवाहित
कुआर के अवधी अर्थ
संज्ञा
- क्वार का महीना
कुआर के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- एक माह विशेष, आश्विन
कुआर के ब्रज अर्थ
वार, कुवार
पुल्लिंग
-
दे 'कुमार'; क्वार का महीना , आश्विन मास
उदाहरण
. राख्यो नंद कुकार ने, करि कुँवार को मेह ।
कुआर के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- हिन्दी वर्ष का सातवाँ महीना, भादों और कार्तिक के बीच का महीना, क्वार, आश्विन
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा