kuchh meaning in english
कुछ के अँग्रेज़ी अर्थ
Pronoun
- some, a few
- something
कुछ के हिंदी अर्थ
विशेषण
- थोड़ी संख्या या मात्रा का , जरा , थोड़ा सा , टुक , जैसे— (क) देखो पेड़ में कुछ फल हैं , (ख) लोग आ रहे हैं , (ग) कुछ देर ठहरो तो बातचीत करें
-
थोड़े परिमाण में
उदाहरण
. आपका काम कुछ बाकी है । -
जो संख्या में कम हो
उदाहरण
. कल की पार्टी में इनेगिने लोग आए थे । . मुझे कुछ रुपयों की ज़रूरत है । - जो मात्रा में कम हो
- थोड़ी संख्या या मात्रा का
- ज़रा; थोड़ा-सा
- मान्य; प्रतिष्ठित
सर्वनाम
- कोई (वस्तु) , जैसे,— कुछ खाओ तो ले आवें , (ख) कुछ दिलवाओ , (ग) हम कुछ नहीं जानते
- कोई बड़ी बात , कोई अच्छी बात , जैसे, —यदि (५०) ही दिए तो कुछ नहीं किया
- कोई सार वस्तु , कोई काम की वस्तु , जैसे, —उसमें तो कुछ भी नहीं निकला
-
किसी भी प्रकार की कोई वस्तु, बात आदि
उदाहरण
. आपको कुछ कहना है । . आपको कुछ चाहिए । -
महत्वपूर्ण व्यक्ति
उदाहरण
. मुझे भी कुछ बनना है । - किसी काम, चीज या बात का ऐसा सामूहिक रूप जो सब प्रकार से संतोषजनक हो, जैसे-(क) परमात्मा ने हमें सब कुछ दिया है, (ख) लड़कीवालों ने दहेज में बहुत कुछ दिया
- मान, संख्या आदि के विचार से, अनिश्चित या अनिर्दिष्ट अंश या भाग, जैसे-(क) कुछ तुम ले लो, कुछ हमें दे दो, (ख) उस पुस्तक में कुछ बातें तुम्हारे काम की भी निकल आवेंगी
कुछ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकुछ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकुछ से संबंधित मुहावरे
कुछ के कन्नौजी अर्थ
कुछु
विशेषण
- थोड़ा सा, तनिक
कुछ के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- थोड़ा, मात्रा या संख्या में कम
Adjective
- some, a little, a few.
कुछ के ब्रज अर्थ
विशेषण
- कुछ , थोड़ा-सा , स्वल्प
कुछ के मगही अर्थ
सर्वनाम
- कोई
अन्य भारतीय भाषाओं में कुछ के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
कुझ - ਕੁਝ
कुछ अल्प - ਕੁਛ ਅਲਪ
बहुत थोडा - ਬਹੁਤ ਥੋਡਾ
जरा जिहा - ਜਰਾ ਜਿਹਾ
कुझ - ਕੁਝ
गुजराती अर्थ :
थोडुं - થોડું
केटलुंक - કેટલુંક
काईक - કાઈક
कशुंक - કશુંક
उर्दू अर्थ :
कुछ - کچھ
कुछ - کچھ
कुछ - کچھ
कोंकणी अर्थ :
थोडे
कमी
-
कितेंय
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा