ku.Dhnaa meaning in hindi
कुढ़ना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- भीतर ही भीतर क्रोध करना, मन ही मन खीझना या चिढ़ना, बुरा मानना
-
डाह करना, जलना
उदाहरण
. चंद्रगुप्त से उसके भाई लोग बुरा मानते थए और महानंद अपने सब पुत्रों का पक्ष करके इससे कुढ़ता था । -
भीतर ही भीतर दुखी होना, मसोसना
उदाहरण
. श्रीकृष्णचंद इतना कह पाताल पुरी कौ गए कि माता तुम अब मत कुढ़ो, मै अपने भाइयों को अभी जाय ले आता हूँ । - दूसरे के कष्ट को देख भीतर ही भीतर मसोसकर रह जाना
कुढ़ना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकुढ़ना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकुढ़ना के मगही अर्थ
विशेषण
- स्त्री. कुढ़नी-(कूढ) कूढ़ जाने वाला, खीजने वाला, उत्तेजित अथवा क्रोधित होने वाला
अन्य भारतीय भाषाओं में कुढ़ना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
कुढ़ना - ਕੁਢਨਾ
गुजराती अर्थ :
कढवुं - કઢવું
बळापो करवो - બળાપો કરવો
उर्दू अर्थ :
कुढ़ना - کڑھنا
कोंकणी अर्थ :
शिंवशिंवप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा