kudin meaning in maithili
कुदिन के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- अशुभ/अधलाह दिन
Noun
- bad/ominous days
कुदिन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- unfavourable times, adversity
कुदिन के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- आपत्ति का समय, कष्ट के दिन, खराब दिन
- दिन का वह परिमाण जो एक सूर्योदय से लेकर दूसरे सूर्योदय तक के मध्य में होता है, सावन दिन
- वह दिन जिसमें ऋतुविरुद्ध या इसी प्रकार की और कष्ट देनेवाली घटनाएँ हों, जैसे,—पूस माघ में खूब वर्षा होना, बरसात में बिलकुल जल न बरसना, अथवा दिन रात लगातार जल बरसना आदि
कुदिन के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बुरा दिन, आपत्ति
कुदिन के अवधी अर्थ
संज्ञा
- दुर्भाग्य का दिन; वर्षा का वह दिन जब पानी के मारे आना जाना न हो सके
कुदिन के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- संकट के दिन, बुरे दिन
Noun, Masculine
- hard days, days of misfortune.
कुदिन के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- कुदिन , बुरा दिन ; अशुभ दिन ; एक सूर्योदय से दूसरे सूर्योदय तक का समय
कुदिन के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- बुरा दिन, दुर्दिन; शुभकाम करने के लिए वर्जित दिन या घड़ी; सुदिन का उलटा; कष्टदायक अथवा ऋतु-विरुद्ध दिन, यथा: जाड़े में वर्षा अथवा अत्यंत अधिक जाड़ा; या बरसात में अवर्षण अथवा कई दिनों तक मुसलाधार वृष्टि
कुदिन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा