कुहर

कुहर के अर्थ :

कुहर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a meatus, a channel or passage (in the body)

कुहर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गड्ढा, गर्त
  • गुफ़ा, बिल, छेद, सूराख, जैसे—कर्णकुहर
  • कान
  • गला, कंठ
  • समीपता, निकटता
  • रतिक्रिया
  • कंठस्वर
  • वातायन, खिड़की
  • गले का छेद
  • कुहरा

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का शिकरा जो पक्षियों को पकड़ता है, बरूरी

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का पक्षी जिसका मांस खाया जाता है

कुहर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कुहर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उपद्रव, गड्ढा, अंदर से कुहड़ना

कुहर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • गड्ढा ; छिद्र , छेद ; अंधकार

    उदाहरण
    . अंध, तिमिर, अनकाव, तम, ध्वांत, कुहर, नीहार।


  • कोहरा , कुहासा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा