कुहू

कुहू के अर्थ :

कुहू के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • (Puran) the last day of the dark fortnight
  • the call of the cuckoo

कुहू के हिंदी अर्थ

कुहु

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • (पुराण) अमावस्या की अधिष्ठात्री देवी या शक्ति

    उदाहरण
    . तांत्रिक कुहू की उपासना कर रहा है।

  • अमावस्या की रात

    उदाहरण
    . तांत्रिक कुहू को तंत्र सिद्धि के लिए अच्छा मानते हैं ।

  • कोयल की बोली या आवाज़

    उदाहरण
    . अमराई कोयल की कुहू कुहू से गूँज रही है ।

  • मोर की बोली या आवाज़

    उदाहरण
    . बादलों की गरज और मोर की कुहू कुहू दूर से ही सुनाई दे रही है ।

  • लक्षद्वीप की एक नदी

    उदाहरण
    . वे कुहू के तट पर बैठकर प्रकृति का नज़ारा देख रहे हैं ।

कुहू के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कोयल की ध्वनि

कुहू के मैथिली अर्थ

आलंकारिक

  • देखिए : 'अमावस्या'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा