kuhuu.n meaning in hindi

कुहूँ

  • स्रोत - संस्कृत

कुहूँ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'कुहू'

    उदाहरण
    . तिन हेरें अँधेरेई दीसै सबै, बिन सूझ तें पून्यो अबूझ कुहूँ ।

  • वह अमावस्या जिसमें चंद्रमा बिलकुल दिखलाई न दे, अमावस्या की रात
  • अमावस्या की अधिष्ठात्री देवी और अंगिरा ऋषि की कन्या, जो उनकी श्रद्बा नाम की स्त्री के गर्भ से उत्पन्न हुई थी , प्लक्ष द्बीप की एक नदी
  • मोर या कोयल की बोली, मोर या कोयल की बोली

    विशेष
    . इस अर्थ में 'कुहू' के साथ कंठ, मूख, रव आदि शब्द लगाने से कोकिलवाची शब्द बनते हैं । जैसे—कुहूकंठ कुहूमुख, कुहूस्व, कुहूशब्द आदि ।

कुहूँ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा