कुकरौंधा

कुकरौंधा के अर्थ :

कुकरौंधा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ओषधि में प्रयुक्त होनेवाला एक प्रकार का छोटा पौधा

    विशेष
    . विशेष — इसकी पतियाँ पाल की पत्तियों से कुछ बड़ी होती हैं । इससे एक प्रकार की कड़ी गंध निकलती है । बरसात के अंत में ठढी जगहों पर या मोरियों के किनारे यह उगता है । पहले इसकी पतियाँ बड़ी होती हैं, पर डालियों निकलने पर वे क्रमशः छोटी होने रोएँ होने लगती हैं । पत्तियों और डालियों पर छोटे छोटे घने रोएँ होते हैं जिनके कारण वे बहुत मुलायम मालूम होती हैं । जब यह हाथ डेढ़ हाथ का हो जाता है, तब इसकी चोटी पर मंजरी लगती है, जिसमें तुलसी की भाँति बीज निकलते हैं, जो पानी में ङालने पर इसबगोल की भाँति फूल जाते हैं । वैद्यक के अनुसार यह कड़वा, चरपरा और ज्वरनाशक है तथा रक्त और कफ के दोष को दूर करता है । यह आमरक्त, संग्रहणी और रक्तातिसार में भी उपकारी होता है ।

कुकरौंधा के ब्रज अर्थ

  • कडुआ चरपरा ज्वर नाशक तथा रक्त और कफ दोष निवारक एक छोटा पौधा विशेष

कुकरौंधा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • कड़ी गंध का कोमल पत्तों वाला औषधिगुण युक्त पौधा जिसे पशु भी खाते हैं

कुकरौंधा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा