कुकड़ी

कुकड़ी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - कुकरी

कुकड़ी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • तकले पर से कातकर उतारा जाने वाला कच्चे सूत का लच्छा विशेष

कुकड़ी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कच्चे सूत का लपेटा हुआ लच्छा, जो कातकर तकले पर से उतारा जाता है, मुड्ढा, अंटी
  • मदार का डोडा या फल
  • दे॰ 'खुखड़ी'
  • मुरगी

    उदाहरण
    . कुकड़ी मारे बकरी मारे, हक हक करि बोलै । सबै जीव साई के प्यारे, उबरहुगे किस बोलै ।

कुकड़ी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सिकुड़

कुकड़ी के मालवी अर्थ

कुकड़ी

  • सूत की लच्छी आँटी।

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • मुर्गी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा