kukrii meaning in hindi
कुकरी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
मुरगी, बनमुरगी
उदाहरण
. हारिल चरज आइ बँद परे । बनकुकरी, जलकुकरी घरे । -
कच्चे सूत का लपेटा हुआ लच्छा, अंटी, कुकड़ी, मुड्ढा
उदाहरण
. छह मास तागा बरस दिन कुकरी । लोग बोलो भल कातल बपुरी ।
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पीड़ा, दर्द
- वह झिल्ली या सल जो घाव पर पड़ जाती है, पर्दा, झिल्ली
- खुखड़ी
कुकरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकुकरी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कुत्ती
कुकरी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कटे हुए तिली के पौधों के पूरे खलिहान में सूखने के लिये खड़े कर दिये जाते हैं ताकि पैटिया चिटकने से तिली नीचे न गिरे इन्हें कुकरी कहते है
कुकरी के ब्रज अर्थ
- तकले पर से कातकर उतारा जाने वाला कच्चे सूत का लच्छा विशेष
कुकरी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- सून-भरल टाकुः सृतक ओतबा मात्रा जतबा एक टाकुमे अँटए
Noun
- spindle filled with yarn; spindle-ful quantity of yarn.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा