kulanjan meaning in hindi
कुलंजन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
अदरक की तरह का एक पौधा
विशेष
. यह बर्मा, मलाया द्वीप, चीन आदि में होता है। इसकी रेशेदार जड़ बाहर बहुत भेजी जाती है। यह कड़वी, गरम और दीपन होती है तथा मुख की दुर्गध को दूर करती है। कुलंजन के दो भेद हैं—बड़ा कुलंजन और छोटा कुलंजन। -
पान के पौधे की जड़ या डंठल जो दवा के काम आती है
विशेष
. इसे लोग खाली या पान की तरह चूना, कत्था आदि मिलाकर खाते हैं। इससे बैठा हुआ गला खुल जाता है। - मुलेठी की जाति का एक पौधा जिसकी जड़ दवा के काम आती है
कुलंजन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा