kulathii meaning in angika
कुलथी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार की दाल एक प्रकार का मोटा अन्न
कुलथी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
उरद की तरह का एक मोटा अन्न जो प्रायः बरसात में ज्वार के साथ बोया जाता है
विशेष
. इसकी बेल भी उरद की भाँति पृथ्वी पर फैलती है; पर इसकी पत्तियाँ पंजे के आकार की होती हैं । फलियाँ गुच्छों में लगती है और एक एक फली में तीन तीन चार चार दाने निकलते हैं । दाने उरद ही के से होते हैं, पर कुछ चिपटे और भिन्न भिन्न रंगों के, जैसे—भूरे, लाल, काले होते हैं । कुलथी घोड़ों और चौपायों को बहुत खिलाई जाती है । गरीब लोग इसकी दाल भी खाते हैं । यह कदन्न मानी गई है । वैद्य लोग इसे धातु शोधने के काम में लाते हैं । वैद्यक में इसे रूखी, कसैली, गरम, कब्ज करनेवाली तथा रक्तपित्तकारिणी मानते हैं ।
कुलथी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक मोटा अन्न, अनाज
कुलथी के मगही अर्थ
- कम उपजाऊ ऊँची जमीन में बोया जाने वाला बरसाती पौधा तथा उस पौधे का बीज जो दलहन के काम में आता है
कुलथी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा