kulTaa meaning in english
कुलटा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine, Singular
- (an) unchaste (woman)
- a kind of vulgar abuse used for women, the woman who has relationships with many men, misdemeanor, adulteress, loose lady
कुलटा के हिंदी अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- जो व्यभिचार करती हो या अनेक पुरुषों से अनुचित संबंध रखने वाली , छिनाल , बदचलन , व्यभिचारिणी , पुंश्चली
संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन
- स्त्रियों के लिए प्रयुक्त एक प्रकार की अशिष्ट गाली, वह नायिका जो अनेक पुरुषों से संबंध स्थापित करती है, हरजाई, आवारा, दुराचारिणी, व्यभिचारिणी, वह परकीया नायिका जो बहुत पुरुषों से प्रेम रखती हो, व्यभिचार करने वाली स्त्री
कुलटा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकुलटा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकुलटा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- व्याभिचारिणी स्त्री
कुलटा के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- बदचलन, अनेक पुरुषों से अनुचित सम्बन्ध रखने वाली
Adjective
- loose character woman, promiscuous (woman).
कुलटा के बज्जिका अर्थ
विशेषण
- कुल की राह छोड़, कुपथ गामिनी
कुलटा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- व्यभिचारिणी, छिनाल, स्त्री के लिए प्रयुक्त
कुलटा के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
बहुत से पुरुषों से प्रेम करने वाली स्त्री, व्यभिचारिणी स्त्री
उदाहरण
. चौथी कुलटा होई।
कुलटा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- व्यभिचारिणी स्त्री
Noun
- wanton woman.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा