kumaar meaning in english
कुमार के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- bachelor
कुमार के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- पाँच वर्ष की आयु का बालक
- युवावस्था या उससे कुछ पहले की अवस्था का पुरुष, युवा, युवक, कुँवारा, बिन ब्याहा, पुत्र , लड़का , बेटा
- राजा का पुत्र, राजकुमार, युवराज, युवराज
- पुराण: पार्वती के पुत्र कार्तिकेय, भगवान शिव के बड़े पुत्र जो युद्ध के देवता कहे जाते हैं
- सिंधु नद
- तोता , सुग्गा
- खरा सोचा
- पुराण: सनक, सनंदन, सनातन और सनत्कुमार नामक ऋषि जो सदा बालक ही रहते हैं
-
युवावस्था या उससे पहले की अवस्थावाला पुरुष
उदाहरण
. बाल्मीकि मुनि बसत निरंतर राममत्रउच्चार । ताको फल मोहिं आज भयो, मोहिं दर्शन दियो कुमार । - जैनियों के अनुसार वर्तमान अवसर्पिणी के २१ वें जिन , ११ एक ग्रह जिसका उपद्रव बालकों पर होता है
- पुराण: मंगल नामक ग्रह, मंगल ग्रह
- साईस
- अग्नि के एक पुत्र का नाम जिन्होंने कई वैदिक मंत्रों का प्रकाश किया था
- अग्नि
- शुद्ध या खरा सोना
- एक प्रजापति का नाम
- भारतवर्ष का नाम १९
-
एक ऊँचा वक्ष जिस का पतझड़ पर्षा में होता है , सेवँ
विशेष
. विशेष — इसकी लकड़ी कुछ पीलापन या लगई लिए सफेद रंग की नरम, चिकनी चमकीली और मजबूत होती है । इसकी आलमारी, मेज , कुर्सी और आरायशी चीजें बनती हैं । बरमा में इसपर खुदाई का काम अच्छा होता है ।इसकी छाल और जड़ औषध के काम आती है और फल खाया जाता है । इसकी कलम भी लगती है और बीज भी बोया जाता है । यह वृक्ष पहाड़ों पर तीन हजार फुट की ऊँचाई तक मिलता है । यह बरमा, आसाम, बरार और मध्यप्रांत में बहुत होता है ।
संस्कृत ; विशेषण
- बिन ब्याहा, कुँआरा
कुमार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकुमार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकुमार के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकुमार के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अविवाहित, युवराज
कुमार के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दे०-कुंअर, बेटा, लड़का, युवावस्था या उससे पहले की अवस्था का पुरुष राजकुमार-युवराज
कुमार के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- क्वारा, अनव्याहा, क्वार महीना
कुमार के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- कुँवारा
कुमार के ब्रज अर्थ
कौमार
पुल्लिंग
- रावण का एक पुत्र जिसका वध हनुमान जी ने किया था
विशेषण, पुल्लिंग
- कुंवारा, अविवाहित व्यक्ति , यौवन के पूर्व की अवस्था वाला किशोर
-
युवक ; पुत्र , बेटाo
उदाहरण
. ऐसे सुकुमार प्रिय नंद के कुमार को यों । - युवराज ; सदा बालक बने रहने वाले सनंदन, सनक, सनत्, सुजात आदि ऋषि ; अग्नि ; अनेक वैदिक मंत्रों को प्रकट करने वाले अग्नि-पुत्र, ८. स्कंद, कात्तिकेय , ९. प्रजापति का नाम , १०. भारतवर्ष का एक प्राचीन नाम , ११. सिंधु नदी, १२. साईस , १३. तोता १४.
- अविवाहित , क्वॉरा
कुमार के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- राजकुमार; बेटा, पुत्र, युवावस्था या उसके पहले की उम्र का पुरुष
कुमार के मैथिली अर्थ
विशेषण
- अविवाहित
Adjective
- bachelor
कुमार के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- पाँच वर्ष की अवस्था का बालक, पुत्र या बेटा, कुम्हार, कुम्भकार
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा