kumaaril bhatt meaning in hindi

कुमारिल् भट्ट

  • स्रोत - संस्कृत

कुमारिल् भट्ट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रसिद्ध मीमांसक और शाबर भाष्य तथा अन्य श्रौत सूत्रों के टीकाकार

    विशेष
    . इनके बौद्ध गुरु के किए गए अपमान के प्रायश्चित स्वरूप तुषानल में जल मरने की कथा प्रसिद्ध है। अपने बौद्ध गुरु को शास्त्रार्थ में परास्त करके ये वैदिक धर्म का प्रचार करने लगे थे। कहते हैं गुरुसिद्धांत का खंडन करने के प्रायश्चित्त के लिए ये कूटागिनी में जल मरे थे। यह भी कहा जाता है कि इनके अग्नि में जलने के समय शंकराचार्य इनके पास भेंट करने के लिये गए थे।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा