कुमर

कुमर के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कुमर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घास पर लगने वाले काँटे जो कपड़ों पर चिपक जाते है, यह काले रंग के व नुकीले बीज होते हैं जो शरद ऋतु में घास के बीज लगने से चिपक जाते हैं

कुमर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की घास जिसके हुकनुमा फूल अथवा बीज कपड़ों पर चिपक जाते हैं

Noun, Masculine

  • a kind of wild grass having seeds which stick on clothes or cattle and are difficult to remove. Cyathula tomentosa.

कुमर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'कुँअर', ब्राह्मणों का एक आस्पद या पदवी

कुमर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • राजाक बेटा
  • किशोर
  • एक उपनाम

Noun

  • prince.
  • young boy.
  • a surname.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा