kumbh meaning in english
कुंभ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a pitcher, pot (of clay)
- Aquarius, sign of the zodiac
- a sacred festival of the Hindus which falls after every twelve years
कुंभ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
मिट्टी का घड़ा, घट, कलश
उदाहरण
. गुरु कुम्हार सिष कुम्भ है गढ़ गढ़ काढ़ै खोट। अंतर हाथ सहार दै, बाहर बाहै चोट। . इस कुंभ में पीने के लिए स्वच्छ जल रखा है। -
हाथी के सिर के दोनों और ऊपर उभड़े हुए भाग
उदाहरण
. मत्त नाग तम कुंभ विदारी। ससि केसरी गगन बनचारी। -
एक राशि का मान जो दसवीं मानी जाती है
विशेष
. यह धनिष्ठा नक्षत्र के उत्तरार्द्ध और शतभिष तथा पूर्व भातप्रद के तृतीय चरण तक उदय रहती है। इसका उदय काल 3 दंड 58 पल है। यह राशि शीर्षोदय है। -
एक मान जो दो द्रौण या 64 सेर का होता है, इसे सूर्य भी कहते हैं, किसी किसी के मत से बीस द्रौण का भी एक कुंभ होता है
उदाहरण
. दो द्रोणों का शूर्प और कुंभ कहा है। - एक पर्व का नाम जो प्रति 12वें वर्ष लगता है, इस अवसर पर हरद्वार, प्रयाग नासिक आदि में बड़ा मेला लगता है, यह पर्व इसलिए कुंभ कहलाता है कि जब सूर्य कुंभराशि का होता है तभी यह पड़ता है
- योगशास्त्र के अनुसार प्राणायम के तीन भागों में से एक, कुंभक
- मिट्टी आदि का वह घड़ा जो देवालयों के शिखर पर तथा घरों की मुड़ेरी पर शोभा के लिए लगाया जाता है, कलश
- गुग्गुल
- वह पुरुष जिसने वेश्या रख ली हो, वेश्यापति
- मंदिर आदि के शिखर पर होने वाली उलटे घड़े की आकृति
- बारह राशियों में से एक राशि जो दसवें क्रम पर आती है
- संगीत में एक राग का नाम
- एक जंगली वृक्ष जिसे कुंभी कहते हैं
- मस्तक; सिर
- जैन मतानुसार वर्तमान अवसपिणी के 19 वें अर्हत का नाम
- ज्योतिष में, ग्यारहवीं राशि जिसमें धनिष्ठा का उत्तरार्द्ध, पूरा शतभिषा और पूर्व भाद्रपद के तीन पाद हैं
- बौद्धों के अनुसार बुद्धदेव के गत चौबीस जन्मों में से एक जन्म का नाम
-
एक राग का नाम जो श्री राग का आठवाँ पुत्र माना जाता है
विशेष
. यह संपूर्ण जाति का राग है और संध्या समय रात के पहले पहर में गाया जाता है। संगीत दामोदर में इसे सरस्वती और धनाश्री रागिनियों को योग से बना हुआ संकर राग माना है। - एक दैत्य का नाम, यह एक दानव था और प्रहल्लाद का पुत्र था
- एक राक्षस का नाम जो कुंभकर्ण का पुत्र था
- एक बानर का नाम
- हृदय का एक प्रकार का रोग
-
एक पेड का नाम जो बंगाल, मद्रास, आसाम और अवध के जंगल में होता है, कुंबी, कुंभी
विशेष
. इसकी लकड़ी मज़बूत होती है। छाल काले रंग की होती है। लकड़ी मकान और आरायशी चीज़ें बनाने के काम में आती हैं और पानी में नहीं सड़ती। इसकी छाले रेशेदार होती हैं और उससे रस्सी बटी जाती है। यह औषधों में भी काम आती है। इसके फल को खुन्नी कहते हैं, जिसे पंजाबी स्वयं खाते तथा पशुओं को भी खिलाते हैं। इसके पत्ते माघ, फागुन में झड़ जाते हैं। इसे कुंबी और अर्जमा, अरजम भी कहती है।
कुंभ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकुंभ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकुंभ के अंगिका अर्थ
कुम्भ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मिट्टी का घड़ा, हाथी के माथे का बिचला भाग
कुंभ के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक राशि
- महत्वपूर्ण पर्व जिसमें प्रयाग, हरिद्वार आदि स्थानों पर मेला होता है
कुंभ के ब्रज अर्थ
कुम्भ
पुल्लिंग
-
घड़ा, कलश
उदाहरण
. उच्च कुचकुंभ मनु , चाँचरि मचाई है । -
बारह राशियों में से ग्यारहवीं राशि
उदाहरण
. हाथिन के हौदा उकसाने कुंभ कुंजर के । - हाथी के सिर के दोनों ओर ऊपर उभरे हुए भाग, हस्ति मस्तक
-
देखिए : 'कुंभकर्ण'
उदाहरण
. कौनप कुंभ को ल्याए जगाय के संक की लक मैं माची लराई ।
-
घड़ा, कलश
उदाहरण
. उच्च कुचकुंभ मनु , चाँचरि मचाई है । -
बारह राशियों में से ग्यारहवीं राशि
उदाहरण
. हाथिन के हौदा उकसाने कुंभ कुंजर के । - हाथी के सिर के दोनों ओर ऊपर उभरे हुए भाग, हस्ति मस्तक
-
देखिए : 'कुंभकर्ण'
उदाहरण
. कौनप कुंभ को ल्याए जगाय के संक की लक मैं माची लराई ।
कुंभ के मगही अर्थ
संज्ञा
- मिट्टी का बड़ा घड़ा, चरुई
- बारह राशियों में दसवीं राशि
- निश्चित नदी घाटों पर प्रत्येक बारह वर्षों पर लगने वाला हिंदुओं का पवित्र पर्व
कुंभ के मैथिली अर्थ
कुम्भ
संज्ञा
- घैल
- एगारहम राशि
- एक धार्मिक मेला जे बारह बरखपर लगैत आल
Noun
- pitcher.
- sign of zodiac Aquarius.
- a religious congregation held once in every 12 years.
कुंभ के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मिट्टी का बड़ा मटका, ज्योतिष के अनुसार एक राशि, एक पर्व जो बारह वर्षों में आता है
- मिट्टी का बड़ा मटका, ज्योतिष के अनुसार एक राशि, एक पर्व जो बारह वर्षों में आता है
अन्य भारतीय भाषाओं में कुंभ के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
घड़ा - ਘੜਾ
कुंभ - ਕੁੰਭ
गुजराती अर्थ :
कुंभ - કુંભ
घडो - ઘડો
एक राशि - એક રાશિ
कुंभ (मेळो) - કુંભ (મેળો)
उर्दू अर्थ :
घड़ा - گھڑا
दल्व - دلو
कोंकणी अर्थ :
कुंभ
कळश
कुंभ राशी
कुंभ मेळो
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा