कुंभ

कुंभ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कुंभ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a pitcher, pot (of clay)
  • Aquarius, sign of the zodiac
  • a sacred festival of the Hindus which falls after every twelve years

कुंभ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी का घड़ा , घट , कलश

    उदाहरण
    . गुरु कुम्हार सिष कुम्भ है गढ़ गढ़ काढ़ै खोट । अंतर हाथ सहार दै, बाहर बाहै चोट ।

  • हाथी के सिर के दोनों और ऊपर उभड़े हुए भाग

    उदाहरण
    . मत्त नाग तम कुंभ विदारी । ससि केसरी गगन बनचारी । तुलसी (शब्द॰) । ३

  • एक राशि का मान जो दसवीं मानी जाती है

    विशेष
    . यह धनिष्ठा नक्षत्र के उत्तरार्द्ध और शतभिष तथा पूर्व भातप्रद के तृतीय चरण तक उदय रहती है । इसका उदय- काल ३दंड ५८ पल है । यह राशि शीर्षोदय है । ४

  • एक मान जो दो द्रौण या ६४ सेर का होता है , इसे सूर्य भी कहते हैं , किसी किसी के मत से बीस द्रौण का भी एक कुंभ होता है

    उदाहरण
    . दो द्रोणों का शूर्प और कुंभ कहा है ।

  • योगशास्त्र के अनुसार प्राणायम के तीन भागों में से एक , कुंभक
  • एक पर्व का नाम जो प्रति १२ वें वर्ष लगता है , इस अवसर पर हरद्वार, प्रयाग नासिक आदि में बड़ा मेला लगता है , यह पर्व इसलिये कुंभ कहलाता है कि जब सूर्य कुंभराशि का होता है तभीं यह पड़ता है
  • मिट्टी आदि का वह घड़ा जो देवालयों के शिखर पर तथा घरों की मुड़ेरी पर शोभा के लिये लगाया जाता है कलश
  • गुग्गुल ९
  • वह पुरुष जिसने वेश्या रख ली हो , वेश्यापति
  • जैन मतानुसार वर्तमान अवसपिणी के १९ वें अर्हत का नाम
  • बौद्धों के अनुसार बुद्धदेव के गत चौबीस जन्मों में से एक जन्म का नाम
  • एक राग का नाम जो श्री राग का आठवाँ पुत्र माना जाता है

    विशेष
    . यह संपूर्ण जाति का राग है और संध्या समय रात के पहले पहर में गाया जाता है । संगीत दामोदर में इसे सरस्वती और धनाश्री रागिनियों को योग से बना हुआ संकर राग माना है । १३

  • एक दैत्य का नाम , यह एक दानव था और प्रहल्लाद का पुत्र था
  • एक राक्षस का नाम जो कुंभकर्ण का पुत्र था
  • एक बानर का नाम
  • हृदय का एक प्रकार का रोग
  • एक पेड का नाम जो बंगाल, मद्रास, आसाम और अवध के जंगल में होता है , कुंबी , कुंभी

    विशेष
    . इसकी लकड़ी मजबूत होती है । छाल काले रंग की होती है । लकड़ी मकान और आरायशी चीजें बनाने के काम में आती हैं और पानी में नहीं सड़ती । इसकी छाले रेशेदार होती हैं और उससे रस्सी बटी जाती है । यह औषधों में भी काम आती है । इसके फल को खुन्नी कहते हैं, जिसे पंजाबी स्वयं खाते तथा पशुओं को भी खिलाते हैं । इसके पत्ते माघ, फागुन में झड़ जाते हैं । इसे कुंबी और अर्जमा, अरजम भी कहती है।

कुंभ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कुंभ के अंगिका अर्थ

कुम्भ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी का घड़ा, हाथी के माथे का बिचला भाग

कुंभ के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक राशि; महत्वपूर्ण पर्व जिसमें प्रयाग, हरद्वार आदि स्थानों पर मेला होता है

कुंभ के ब्रज अर्थ

कुम्भ

पुल्लिंग

  • घड़ा , कलश

    उदाहरण
    . उच्च कुचकुंभ मनु , चाँचरि मचाई है ।

  • बारह राशियों में से ग्यारहवीं राशि , ; हस्ति मस्तक , हाथी के सिर के दोनों ओर ऊपर उभरे हुए भाग

    उदाहरण
    . हाथिन के हौदा उकसाने कुंभ कुंजर के ।

  • दे० 'कुंभकर्ण'

    उदाहरण
    . कौनप कुंभ को ल्याए जगाय के संक की लक मैं माची लराई ।

कुंभ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मिट्टी का बड़ा घड़ा, चरुई; बारह राशियों में दसवीं राशि; निश्चित नदी घाटों पर प्रत्येक बारह वर्षों पर लगने वाला हिन्दुओं का पवित्र पर्व

कुंभ के मैथिली अर्थ

कुम्भ

संज्ञा

  • घैल
  • एगारहम राशि
  • एक धार्मिक मेला जे बारह बरखपर लगैत आल

Noun

  • pitcher.
  • sign of zodiac Aquarius.
  • a religious congregation held once in every 12 years.

कुंभ के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी का बड़ा मटका, ज्योतिष के अनुसार एक राशि, एक पर्व जो बारह वर्षों में आता है।

अन्य भारतीय भाषाओं में कुंभ के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

घड़ा - گھڑا

दल्व - دلو

पंजाबी अर्थ :

घड़ा - ਘੜਾ

कुंभ - ਕੁੰਭ

गुजराती अर्थ :

कुंभ - કુંભ

घडो - ઘડો

एक राशि - એક રાશિ

कुंभ (मेळो) - કુંભ (મેળો)

कोंकणी अर्थ :

कुंभ

कळश

कुंभ राशी

कुंभ मेळो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा